प्रयागराज, गणतंत्र दिवस के पॉवन पर्व के शुभ अवसर पर आर के राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में यह स्थापना दिवस एवम गणतंत्र दिवस मनाया गया ,वही डॉ पूनम सिंह द्वारा देशवासियों को संदेश दिया गया, साथ ही जगत लाल यादव जी द्वारा भी संदेश दिया, समस्त मीडिया साथियों को मिशन इन्फॉर्मेशन संस्थान आल इंडिया आर्ग नाइजेशन , सूचना संचार मीडिया पत्रकारिता जगत को और सामाजिक जीवन को देश में एक नई दिशा देने जा रही है।
उसका सपथ दिवश मनाया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे, डॉ पूनम सिंह प्रोफेसर जगतलाल यादव कमाउंडेन्ट, इमरान उर्फ भईया,दबीर अब्बास, खातून अवधेश कुमार निषाद उर्फ गुड्डू मुख्य संपादक, मोनू ,ब्यरो चीफ, सकील खान वरिष्ठ पत्रकार एवं डॉ निरजन राय व डॉ अनिल सिंह, डॉ दीपमाला पांडेय, निसार अहमद शेख, सुरेश चंद्र निषाद अमर सिंह निषाद,राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद खान डॉ श्री राकेश कुमार मौर्य जी श्री सचिन सिंह एवम सभी सहयोगी मित्र के साथ समस्त मीडिया साथियों के साथ किसान, श्रमिक मजदूर,ब्यापारी भाई एवम सैकड़ो महिलाये शक्तियां कार्यक्रम में मौजूद होकर सभी पदाधिकारियो के साथ महिलाशक्तियो को माल्यापर्ण करते हुए स्वागत एवम सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें