शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

टीबी मरीजों की खोज हेतु 02 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाये गये सघन टीबी क्षय रोग

 अभियान में 4543 सम्भावित टीबी मरीजों के बलगम की जांच की गयी

 प्रयागराज। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकंाक्षी योजनाओं में से एक ‘‘2025 तक टीबी मुक्त भारत‘‘ बनाने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के उपरान्त दिनांक-02 जनवरी, 2021 से 12 जनवरी, 2021 तक सम्भावित टीबी मरीजों की खोज हेतु सघन टीबी क्षय रोग अभियान चलाया गया, जिसके तहत जनपद में कुल 388 टीमें लगाकार घर-घर जाकर अभियान चलाकर कार्य कराया गया, जिसके अन्तर्गत टीमों की मानिटरिंग हेतु 77 सुपरवाईजर एवं जनपद स्तर पर कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्राइवेट पब्लिक मिक्स समन्वयक एवं जिला डाट्स प्लस सुपरवाईजर के द्वारा भी निरीक्षण का कार्य सम्पादित किया गया व उनकी मानिटरिंग हेतु जनपद स्तरीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा भी प्रतिदिन निरीक्षण किया गया दिनांक 02 जनवरी, 2021 से 12 जनवरी, 2021 तक चले एसीएफ अभियान में जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया गया। जिसमें 1238287 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें 4543 सम्भावित टीबी मरीजों की बलगम जांच की गयी। जिसमें 328 मरीज धनात्मक पायें गये। जिसमें बलगल से 246 एवं 82 मरीज एक्स-रे से धनात्मक पाये गये। 328 मरीजों में से 316 मरीजों की जांच के उपरान्त तत्काल दवा प्रारम्भ कर दी गयी। साथ ही इन सभी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत लाभान्वित करने की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...