प्रयागराज,6-11-2020 शुक्रवार को “गंगा उत्सव हर दिन” के उपलक्ष्य में गंगा तट की स्वच्छता गंगा विचार मंच नमामि गंगे के स्वयंसेवको ने किया और कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रयागराज के सीताराम घाट पर श्री राकेश कुमार दूबे ने लोगों को लोगों को "दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी " की संकल्प दिलाई|
श्री ओम प्रकाश ओझा ने कहा कि हम सभी प्रशासन के गाईड लाईन का पालन कर कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे या सेनेटाईज करते रहे|
श्री कालीचरण ने सभी उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण तथा पालीथीन मुक्त के लिए भी संकल्प दिलाई|
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को समय- समय पर साबुन से धुलते रहे के लिए लोगों को जागरूक किया गया||
आस पास दुकानदारों , स्नानार्थियों एवं तटों पर निवास करने वाले लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया|
कार्यक्रम में सर्वश्री जितेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, मृणाली मिश्रा,राकेश मिश्रा,विशाल मिश्रा,आकाश निषाद,अखिलेश मिश्रा, राकेश कुमार दुबे, काली चरण, सोनू निषाद सुनील कुमार भारतीय बैजनाथ दुबे मदन तिवारी आरपी सिंह रामकृष्ण ओझा शकीला बेगम आदि ने भाग लिया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें