प्रयागराज रविवार को श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कार्तिक माह के दूसरे रविवार पर भी मोहल्ला सुरक्षा समिति,गंगा विचार मंच तथा अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रयागराज के बलुआ घाट पर लोगों को
लोगों को "दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी,चाहे जो हो मजबूरी "
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
के लिए जन जागरण भी चलाया गया|
आज क्षेत्रीय लोगो ने भी अधिक संख्या में भाग लिया तथा सभी को नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया|
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को समय- समय पर साबुन से धुलते रहे के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया||
आस पास दुकानदारों , स्नानार्थियों एवं तटों पर घाटियाँ और नाविकों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया और मास्क का वितरण किया गया|
कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश केसरवानी पार्षद, गंगा विचार मंच के महानगर संयोजक अवधेश कुमार निषाद, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, विजय केशरी, नेहा केशरी, रौनक सोनी, प्रेम सोनी,रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा,मंदाकिनी मिश्रा,राकेश मिश्रा,नीलम शुक्ला, सुमन बाला,दिनेश श्रीवास्तव,अन्नू निषाद, पंकज निषाद,कालीचरण,राहुल मिश्रा,शनि निषाद, आकाश निषाद,प्रदीप कनौजिया,योगेश कुमार, कैप्टन सुनील निषाद,आदि के साथ नमामि गंगे के कर्मचारी व क्षेत्रीय लोगो ने भी भाग लिया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें