प्रयागराज । इलाहाबाद झांसी स्नातक चुनाव के प्रत्याशी और जुझारू नेता अमित गुप्ता ने आज प्रयागराज में कौशांबी का दौरा कर यहां के अपने मतदाताओं से मुलाकात की उन्होंने कहा कि स्नातक पास बेरोजगारों का हित और उन्हें रोजगार उपलब्ध हो उसकी इसकी व्यवस्था मेरा प्रथम दायित्व होगा साथ ही पेंशन शिक्षकों के जनपदीय तबादले और अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं आर्थिक संकट की स्थिति में सहयोग करना भी मेरा सर्वोच्च दायित्व है उन्होंने कहा कि यदि यह चुनाव जीते हैं तो व्यापारियों के हित में भी वहां तक पर रहेंगे हम आपके हैं और आपके बीच से हैं इसलिए आप सभी की समस्याओं से सरोकार होकर समाधान करने की नैतिक जिम्मेदारी भी मेरी होगा । यह बात एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्ता ने प्रयागराज (इलाहाबाद) के जनसम्पर्क के दौरान की । इसके बाद वह कौशाम्बी क्षेत्र की ओर रवाना हुए जहा पिराई तिलहापुर मोड़, कौशाम्बी पर उनका भव्य स्वागत किया गया , इसके साथ ही उन्होंने मनौरी, मूरतगंज, भरवारी, मंझनपुर, मंझनपुर बाजार, सिरायु, बेबीगंज, अझुवा में जनसंपर्क किया । इस दौरान अमित गुप्ता जी के साथ मुट्ठीगंज गल्ला तिलहन व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, सुशील चंद गुप्ता, नरेश चंद जयसवाल, शिव कुमार वैश्य, संतोष पनामा, रमेश चंद केसरवानी, रविन्द्र जायसवाल, राधे केसरवानी, अरविंद केसरवानी, सुभाष केसरवानी, मदन केसरवानी, अमित केसरवानी, सत्यम केसरवानी, रिंकू केसरवानी, राहुल यादव, संजीव केसरवानी, नितिन केसरवानी, रवि श्रीवास्तव आदि ने शामिल होकर लोगो से अनुरोध किया कि भाई अमित गुप्ता जी को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया ।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
रोजी रोटी रोजगार के लिए दर-दर भटके पंजीकृत पटरी दुकानदार
प्रयागराज,मा० सुप्रीम कोर्ट,मा० हाईकोर्ट के आदेशो का उलघंन फुटपाथ व्यापारीयो के संवैधानिक अधिकारो का हनन स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 की अनदेखी कर नगर निगम पुलिस प्रशासन बिना टाऊन वेडिगं कमेटी की अनुमती अवैधानिक रूप से प्रताड़ित एंव निष्काषित पुलिस द्वारा किया जा रहा।
प्रयागराज जार्जटाऊन,लाऊदर रोड,एम जी मार्ग,ए एन झा मार्ग मेडिकल कालेज के सामने पंजिकृत पटरी फुटपाथ विक्रेताओं का उत्पीड़न जार्जटाऊन व कर्नलगंज पुलिस द्वारा किया जा रहा फुटपाथ पर दुकान लगा रहे फल विक्रेताओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने के विरोध में दर्जनों फल विक्रेता नेशनल हाकर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी पार्षद आकाश सोनकर के नेत्रत्तव में मा० सांसद केसरी देवी पटेल,मा० महापौर से मिले पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मांग पत्र सौपा।सांसद महापौर ने सी ओ कर्नलगंज से वार्ता की स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 का अनुपालन कराते हुये जब तक वेंडिंग जोन बन नहीं जाते तब तक दुकानदारों को उनके मूल स्थान पर कार्य करने दिया जाए पटरी दुकानदारों का आरोप है विगत 1 सप्ताह से पुलिस लगातार लाठी डंडा मारना तराजू फेंककर प्रताड़ित किया जा रहा प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 के अंतर्गत जो कानून पटरी दुकानदारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए बना उसका उल्लंघन कर पटरी दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा।जब कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी लाक डाऊन में आर्थिक हालत खराब होने पर ₹10000 लोन दिए जाने के बाद भी पटरी दुकानदारों में कार्य करने के लिए कच्चा माल भी ले लिया मगर पुलिस के उत्पीड़न कार्रवाई में रोजगार छिनने की नौबत आ गई दो जून की रोटी भी मोहलत नहीं त्यौहार क्या तीज क्या माननीय उच्च न्यायालय ने भी पटरी दुकानदारो को उचित स्थान पर जगह अलॉटमेंट के आदेश दिए बावजूद इसके अतिक्रमण के नाम पर कोविड के नाम पर लगातार पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न जारी है। पटरी दुकानदारो का उत्पीड़न अगर बन्द नहीं हुआ तो युनियन आन्दोलन करेगी। आज मा० सांसद आवास पर प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी पार्षद आकाश सोनकर विमल गुप्ता पंकज सोनकर रामचन्द सोनकर प्रकाश रावत मुन्ना रावत सुजीत रवि सोनकर झ्दजीत सहित सैकड़ों दुकानदारों ने मांग पत्र सौंपा।
अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपा गया।
तुम्हारे बिन जीना सीख लिया,
तुम्हारे बिन जीना सीख लिया,
तुम्हारे बिना जीना सीख लिया
हाँ सपने पिरोना भी सीख लिया,
हाँ यह सही है, मैं सपनों में जीती हूँ,
सपने बिछा कर उस पर ही सोती हूँ,
अम्बर से तारे ला कर, ढक कर,
मीठी नींद में सोती हूँ................
तुम्हारे...................
अब मैं सोचती नहीं,
जो मन को भाता है,
वही पिरोना सीख लिया ,
अब काली रातों में डरती नही,
पायल बजाती नहीं,
चूड़ियां खनकाती नहीं,
फकीरी लिबास पहनना सीख लिया,
तुम्हारे.....................
सुनो एक बात कहती हूँ तुमसे,
मैंने जिद मैं मचलना छोड़ दिया,
बादलों पर चलती हूँ
रूहानियत में जीना सीख लिया,
तुमको शिकायत है हमसे,
यह सोचना समझना सब छोड़ दिया,
अब बारी है तुम्हारे सोचने समझने की,
बहुत कुछ नया तराना गाने का
जब खुशियाँ बटोरना तो याद कर लेना,
हमको भी बहुत कुछ खोया है,
तुमको पाने में....................
तुम्हारे.......................
फिर वही बातें, मुलाकातें नहीं करूगीं,
अपनी आन और शान का सौदा नही करूंगी
लेकिन जब दिल करेगा,
तो कभी कभी मिलूगीं पर यकीं करो,
सपने कोई भी नहीं बुनूंगी,
ना दावा करूगीं कि तुम मेरे हो,
“एकांकी” बहुत मजबूत है मजबूर नहीं,
कई ख्वाबों के महलों की नींव है,
ताजमहल बने या न बने,
पर मुमताज बनने का शौक नहीं,
हाँ जैसी हूँ वैसी ही सही,
कुछ तो हूँ मालूम नहीं,
किस के दिल की मलिका हूँ मैं...................
पर तुम्हारे बिन जीना सीख लिया.................
नंदिता “एकांकी”
प्रयागराज
गंगा की स्वच्छता के साथ गंगा उत्सव
प्रयागराज,6-11-2020 शुक्रवार को “गंगा उत्सव हर दिन” के उपलक्ष्य में गंगा तट की स्वच्छता गंगा विचार मंच नमामि गंगे के स्वयंसेवको ने किया और कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रयागराज के सीताराम घाट पर श्री राकेश कुमार दूबे ने लोगों को लोगों को "दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी " की संकल्प दिलाई|
श्री ओम प्रकाश ओझा ने कहा कि हम सभी प्रशासन के गाईड लाईन का पालन कर कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे या सेनेटाईज करते रहे|
श्री कालीचरण ने सभी उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण तथा पालीथीन मुक्त के लिए भी संकल्प दिलाई|
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को समय- समय पर साबुन से धुलते रहे के लिए लोगों को जागरूक किया गया||
आस पास दुकानदारों , स्नानार्थियों एवं तटों पर निवास करने वाले लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया|
कार्यक्रम में सर्वश्री जितेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, मृणाली मिश्रा,राकेश मिश्रा,विशाल मिश्रा,आकाश निषाद,अखिलेश मिश्रा, राकेश कुमार दुबे, काली चरण, सोनू निषाद सुनील कुमार भारतीय बैजनाथ दुबे मदन तिवारी आरपी सिंह रामकृष्ण ओझा शकीला बेगम आदि ने भाग लिया|
गंगा के साथ यमुना की स्वच्छता भी
प्रयागराज रविवार को श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कार्तिक माह के दूसरे रविवार पर भी मोहल्ला सुरक्षा समिति,गंगा विचार मंच तथा अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रयागराज के बलुआ घाट पर लोगों को
लोगों को "दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी,चाहे जो हो मजबूरी "
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
के लिए जन जागरण भी चलाया गया|
आज क्षेत्रीय लोगो ने भी अधिक संख्या में भाग लिया तथा सभी को नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया|
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को समय- समय पर साबुन से धुलते रहे के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया||
आस पास दुकानदारों , स्नानार्थियों एवं तटों पर घाटियाँ और नाविकों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया और मास्क का वितरण किया गया|
कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश केसरवानी पार्षद, गंगा विचार मंच के महानगर संयोजक अवधेश कुमार निषाद, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, विजय केशरी, नेहा केशरी, रौनक सोनी, प्रेम सोनी,रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा,मंदाकिनी मिश्रा,राकेश मिश्रा,नीलम शुक्ला, सुमन बाला,दिनेश श्रीवास्तव,अन्नू निषाद, पंकज निषाद,कालीचरण,राहुल मिश्रा,शनि निषाद, आकाश निषाद,प्रदीप कनौजिया,योगेश कुमार, कैप्टन सुनील निषाद,आदि के साथ नमामि गंगे के कर्मचारी व क्षेत्रीय लोगो ने भी भाग लिया|
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...