मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

गंगा प्रहरी चंद्र निषाद एवं उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का बचाव कार्य

प्रयागराज ,~अगस्त 2020 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली के लाल किले से  नमामि गंगे परियोजना का प्रमुख  उद्देश्य डॉल्फिन संरक्षण कार्य को प्रमुखता प्रदान की है, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए गंगा प्रहरी प्रयागराज द्वारा 18 अक्टूबर 2020,बसवार यमुना नदी प्रयागराज

 सुबह लगभग 6:00 बजे एक मछुआरे के जाल में डॉल्फिन फंस गयी जिसको देखकर मछुआरा घबरा गया एवं शोर मचा कर अन्य मछुआरों को भी इकट्ठा करने लगा तभी इसकी सूचना चंद्र निषाद मिली तो वो अपनी गंगा प्रहरी टीम के साथ जिनमें अंशु निषाद संदीप कुमार निषाद सूरज निषाद राज कुमार निषाद राहुल निषाद अमित निषाद प्रदीप निषाद जितेंद्र निषाद तथा लगभग 20 गंगा प्रहरी उस मछुआरे के पास पहुंचकर सावधानीपूर्वक मछुआरों के जाल को काटकर डॉल्फिन को बिना चोटिल हुए कुशलतापूर्वक बचा लिया गया एवं इसकी सूचना प्रयागराज जिले के वन विभाग अधिकारी वाई. पी. शुक्ला  जी को दी गई जिसके दिशा निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर की मौजूदगी में इस डॉल्फिन को कुशलतापूर्वक टीम द्वारा स्वच्छ एवं गहरे पानी में  छोड़ दिया गया।

जिला संयोजक चंद्र निषाद ने समस्त मछुआ समुदाय के लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि यदि किसी कारणवश आप के जाल में कछुआ, घड़ियाल, मगरमच्छ एवं डॉल्फिन फंस जाए तो कृपया करके उन्हें मारे ना, हो सके तो अपनी जाल थोड़ी से काटकर उनकी जान बचा से बचा ले ,यदि आपको दिक्कत हो रही है किसी भी प्रकार से तो प्रयागराज गंगा प्रहरी 9795498829 पर संपर्क कर सलाह अवश्य ले लें डॉल्फिन हमारी राष्ट्रीय जलीय जीव है और यह विलुप्त प्राय: जीवो में प्रथम स्थान पर है हमारा दायित्व है ऐसे   जीवो की संरक्षण करें एवं लोगों को जागरूक करें 

डॉल्फिन शुद्ध जल के सूचक होती है एवं इसके होने से नदियों में स्वच्छता निर्मलता बरकरार रहती है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...