कोरोना को हराना है, अपने देश को बचाना है- मो० हाशिम
प्रयागराज, जहॉगीराबाद, नैनी। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए देशवासियों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा है । जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना मजदूर वर्ग को करना पड़ता है। ऐसे में कुछ समाजसेवी बताने वाले लोग, सुख दुःख के साथी व हिमायती बताने वाले लोग अपना मुह पेâर लेते है गरीबों की भुखमरी की समस्या से जब अपना मुँह फेर लिया। ऐसी मुसीबत के समय मे जहॉगीराबाद, नैनी के वरिष्ठ समाजसेवी गरीब, असहाय के लिये मसीहा बनकर सेवा के लिये आगे आये। जिसमे अपने घर पर एक-एक लोगों को बुलाकर व अपने क्षेत्र में निकलकर व घर-घर गरीब मजलूमो को राहत पैकेट बांट कर गौरवान्वित किया। पैकेट में जरुरत की सभी खाद्य सामग्री मौजूद रही।
वार्ता: एक वार्ता में मो० हाशिम ने कहा कि हमें अपना देश प्यारा है परन्तु देशवासियों से ही देश बनता है जब देशवासी सुरक्षित रहेगें तो हमारा देश भी बना रहेगा, तो आईयें हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को दूर भगायें आम जन मानस के जीवन रक्षा करें भूखे,प्यसे,गरीब,मजदूरों व असहायों की मद्द करें एसी समस्याओं की घडी में मुॅह न पेâरे सरकार के द्वारा चलायें गये लॉकडाउन का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें