प्रयागराज, सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के संरक्षक श्री नागेन्द्र सिंह जी एवं महासचिव श्री महेश प्रसाद केसरवानी जी के सौजन्य से 3 मई 2020 को कोरोना जैसी महामारी के चलते नैनी क्षेत्र के अरैल गांव में लाकडाऊन, सोशलडिसटेंस का पालन करते हुए,जरूरतमंदो एवं गरीब असहायों को खाद्यान्न साम्रगी, हाथ को साफ सुथरा रखने हेतु सेनिटाइजर एवं बच्चों को बिस्किट आदि का वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी एवं प्रबन्धक/सचिव श्री कुंवर जी तिवारी जी ने आम जनमानस को लाकडाऊन का पालन करने को, एवं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए ।
संस्था के सक्रिय सदस्य श्री निखिलेश पांडे, प्रद्योत शुक्ला, धीरज यादव, रोहित तिवारी,आत्मप्रकाश यादव, नागेश नारायण मिश्रा जी ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए पुरूषों,महिलाओं और बच्चों को सोशल डिस्टेंस के फायदे भी बताए , और यह भी जानकारी दी गई कि कोरोनावायरस का संक्रमण एक दूसरे के छूने से ही फैल रहा है। जिसके लिए मुंह में मास्क एवं हाथ में ग्लब्स पहनने ए्ंव सेनेटाईजर एवं साबुन से हाथ को बार-बार धुलने से ही बचा जा सकता है।
जिसमें सोनू दीक्षित( ऋषि) , दिग्विजय सिंह,धर्म राज यादव, धर्मेन्द्र यादव,सुनील कुशवाहा,आशीष पांडे, पृथ्वी भारतीय,अनुराग निषाद, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें