प्रयागराज,22 मई2020 को वट सावित्री व्रत एवं शनि जयंती के शुभ अवसर पर गंगा विचार मंच प्रयागराज द्बारा अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग व प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गंगा तटीय क्षेत्रों के आसपास दुकानदार, सब्जी विक्रेताओं को मास्क, डिटाॅल साबुन तथा नमामि गंगे कैप का वितरण किया!
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, समय- समय पर हाथों को साबुन से धुलते रहे! धूप बहुत तेज़ हो रही है इसलिए टोपी व गमछा सर पर जरुर रखें!
उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि बिना मास्क वालों को सब्जी की बिक्री न करें!
लगभग 100 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को मास्क, साबुन, टोपी का वितरण किया गया!
वरिष्ठ समाज सेवी आकाश शुक्ला तथा उनके सुपुत्र ने सभी को मास्क और कोरोना से बचाव के पंपलेट बांटें तथा साथ में सजल अग्रवाल ने सभी को साबुन के पैकेट भी वितरित किये!
नीलम शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, अमन कुमार,सुमन बाला, कैप्टन सुनील निषाद, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने सभी खरीदारों से मास्क, सेनेटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया गया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें