बुधवार, 13 मई 2020

जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण

       प्रतापगढ़। पिछले 41 दिनों से  जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम से सैकड़ों जरूरतमंद लोग रोजाना सुबह शाम लाभान्वित हो रहे हैं। आज भी चिलबिला क्षेत्र के फ्लाईओवर,रंजीतपुर दलित बस्ती,रंजीतपुर मुसहर बस्ती,बराचा मुसहर बस्ती, बाराचा दलित बस्ती,चिलबिला बाजार एवम् नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान, अचलपुर खानाबदोश बस्ती,जिला अस्पताल,रूमा हॉस्पिटल,रेलवे स्टेशन,एमडीपीजी कालेज,बाबागंज,अष्टभुजा नगर, सगरा,बलीपुर आदि जगहों पर भोजन वितरित किया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को पूरे दिन चिलबिला आश्रम पर खिलाया जा रहा है एवम् गाड़ियों द्वारा पूरे दिन और रात में भी हाईवे पर भोजन वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में भुपिया मऊ स्थित जयमंगल सिंह औद्योगिक संस्थान में विभिन्न प्रांतों से विभिन्न जिलों के रेलवे स्टेशनों पर आए हुए प्रवासी श्रमिको को बस द्वारा छोड़ा जा रहा है। वहा उनकी थर्मल स्कैनिंग और राशन किट दे करके उनको छोड़ दिया जा रहा है। यहां से जाने वाले लोगो को भोजन कराया जा रहा है और रास्ते के लिए भोजन पैकेट भी दिया जा रहा है।। 10 मई से   संस्था द्वारा  दिन और रात में यहां भोजन पहुंचाया जा रहा है और देर रात तक वितरण हो रहा है। कल भी यहां लगभग 750 लोगो को भोजन कराया गया।जिले के कुंडा तहसील में भी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में,लगभग 1500 गरीब लोगो को भोजन वितरित किया गया,इसके साथ ही एनएच-2  से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पहुंचाने का काम भी हो रहा है। कल 11 मई को दिन भर में लगभग 5500 लोगो को हाईवे पर भोजन कराया गया। ही साथ लालगंज अझारा में भी लगभग 66 लोगो को भोजन पैकेट वितरित किया गया। कुल मिला कर कल 11 मई को संगत द्वारा  लगभग  9500 लोग भोजन से लाभान्वित हुए। अभी तक जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़  कुल 167805 लोगो को भोजन करा चुकी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...