शनिवार, 2 मई 2020

गंगा आरती समिति द्वारा हुआ खीर का वितरण




       प्रयागराज, कोरोना महामारी प्रकोप के कारण विगत कई दिनों से पूरे देश में लॉकडाऊन की स्थिति है, उक्त भयावह परिस्थितियों में निराश्रित, मजदूर, असहाय एवं ऐसे ही वर्ग के लोगों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में  देश की प्रख्यात धार्मिक एवं सामाजिक संस्था हरिहर गंगा आरती समिति, रामघाट,प्रयागराज,गंगा आरती स्थल के प्रांगण सहित गंगा तटों के विभिन्न स्थलों व मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में निवास कर रहे भक्तों के लिए सायं काल अथवा रात्रिकालीन भोजन की व्यवस्था करती आ रही है ।

            उक्त क्रम में आज हरि हर गंगा आरती समिति को समर्पित एवं गंगा भक्त ले0 कर्नल मैडम अॉचल के द्वारा लगभग 500 व्यक्तियों को खीर का वितरण कर कार्यक्रम को संपादित किया।

            कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं महानगर संयोजक नमामि गंगे सुरेश चंद्र 'बड़े बाबू', उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय और लाल जी यादव, संजय मल्होत्रा, शेखर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शुक्ला, आनन्द गुप्ता, प्रभात मुखोपाध्याय संजय दुबे ,संस्था के मीडिया प्रभारी एवं महानगर सहसंयोजक नमामि गंगे नरेंद्र कुमार मौर्या “चुन्नू बाबा”आदि लोगों ने अपना योगदान दिया ।

         कार्यक्रम का संयोजन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं समिति के महासचिव अवधेश चन्द्र गुप्ता ने किया ।


 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...