बुधवार, 20 मई 2020

बसों की अनुमति ना मिलने से नाराज़ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

    प्रयागराज: श्रमिक प्रवासियों के लिये यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाह्नन पर राजस्थान की बसों को योगी सरकार के जरिये अनुमति ना दिये जाने से व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियो ने इलाहाबाद जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित कांग्रेसियो ने एक स्वर में आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रही है और श्रमिक प्रवासियों की मदद करने से कांग्रेस को रोक रही है ।घण्टे भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि यादि सरकार श्रमिक प्रवासियों की मदद और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस  नही लेती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आन्दोल करने को मजबूर हो जायेगी प्रदर्शन करने वालो में: रामकिशुन पटेल,नफीस अनवर ,विवेकानंद पाठक ,डॉ पूनम सिंह पटेल,श्रीश चंद्र दुबे,संजय तिवारी ,अंशुमान सिंह पटेल, हसीब अहमद, लोग मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...