https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
गुरुवार, 28 मई 2020
मंगलवार, 26 मई 2020
सोमवार, 25 मई 2020
नारी उत्थान समिति द्वारा कोवीद 19 महामारी और मा.प्रधान मंत्री जी के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर हुई ऑन लाइन परिचर्चा
क्या आप अपने सनातन हिंदू धर्म को जानते हैं !!
कोरोना से बचना है तो सावधान रहें--अनामिका चौधरी
घीनपुर में पाए गए क्रोना पॉजिटिव दोनों सदस्यों को सकुशल घर पहुंचाया गया
रविवार, 24 मई 2020
गुरुवार, 21 मई 2020
बुधवार, 20 मई 2020
बसों की अनुमति ना मिलने से नाराज़ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
प्रयागराज: श्रमिक प्रवासियों के लिये यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाह्नन पर राजस्थान की बसों को योगी सरकार के जरिये अनुमति ना दिये जाने से व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियो ने इलाहाबाद जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित कांग्रेसियो ने एक स्वर में आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रही है और श्रमिक प्रवासियों की मदद करने से कांग्रेस को रोक रही है ।घण्टे भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि यादि सरकार श्रमिक प्रवासियों की मदद और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नही लेती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आन्दोल करने को मजबूर हो जायेगी प्रदर्शन करने वालो में: रामकिशुन पटेल,नफीस अनवर ,विवेकानंद पाठक ,डॉ पूनम सिंह पटेल,श्रीश चंद्र दुबे,संजय तिवारी ,अंशुमान सिंह पटेल, हसीब अहमद, लोग मौजूद थे ।
रिश्तेदारों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा सामान उठा ले गए
कौशांबी। पूरा मुफ्ती गौसपुर गांव के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जेल जाने के बाद उसके कुछ रिश्तेदारों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा जेवर कपड़ा बर्तन आदि सामान उठा ले गए हैं जेल में बंद व्यक्ति की माता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी बृजेश कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिस पर बृजेश कुमार के साले कई लोगों के साथ गौसपुर गांव आए और बृजेश पर हमला कर दिया बचाव में बृजेश ने भी वार किया जिस पर बृजेश के साले कुलदीप की मौत हो गई घटना एक मार्च की है । पुलिस ने कुलदीप की हत्या के आरोप में बृजेश राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दोनों भाई अभी जेल में है लेकिन इसी बीच मृतक कुलदीप के भाई अपने तमाम साथियों के साथ गौसपुर गांव बृजेश पके घर पहुंचे और उसके घर का ताला तोड़कर गल्ला बर्तन जेवर बिस्तर फ्रिज आदि तमाम समान जबरिया उठा ले गए।
मंगलवार, 19 मई 2020
तिलई बाजार चौराहे पर किया गया पैदल मार्च
प्रयागराज। जिले के मऊआइमा ब्लॉक के ग्राम सभा घीनपुर में तिलई बाजार चौराहे पर प्रशासन द्वारा पैदल मार्च निकाला गया एसआई रमेश चंद्र कॉन्स्टेबल सूर्य नारायण कुशवाहा एवं पीएसी बल के साथ हॉटस्पॉट केंद्र पर पूरी तरीके से शासन की दुरुस्त व्यवस्था दिखी प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त हिदायत दी गई की आप लोग लाक डाउन का उचित पालन करते हुए दिखे नहीं तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
सोमवार, 18 मई 2020
ग्राम सभा घीनपुर में मिलें दो करोना मरीजों के घरवालों को कोरनटाइनकरने के लिए प्रशासन के लोग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ले जाया गया
प्रयागराज मऊआइमा। प्रयागराज जिले के ब्लाक में प्रशासन की मौजूदगी में तिलई बाजार के चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल ग्राम सभा घीनपुर में मिलें दो करोना मरीजों के घरवालों को कोरनटाइन करने के लिए प्रशासन के लोग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ले जाया गया जिससे कि ग्राम सभा में खलबली मच गई और दहशत का माहौल व्याप्त है प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट का सही पालन करवाते हुए एसडीएम सोरांव व अन्य अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च भी किया।
रविवार, 17 मई 2020
मऊआइमा ब्लॉक के ग्राम सभा घीनपुर के तिलई बाजार को किया गया हॉटस्पॉट घोषित
शनिवार, 16 मई 2020
शुक्रवार, 15 मई 2020
गुरुवार, 14 मई 2020
बुधवार, 13 मई 2020
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते समुदाय स्वास्थ्य के विभाग डॉक्टर्स
मऊआइमा, प्रयागराज । मऊआइमा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आने वाले लोगों को जांच किया जा रहा है वहीं भारत व राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि १ मीटर की दूरी बनाकर रखा जाए, उसके बाद भी वहीं डॉक्टरों की लापरवाही से देखने को मिला खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे हैं । डॉक्टरों ने वही समुदाय स्वास्थ्य के विभाग डॉक्टरों की लापरवाही से कितने मरीज बढ़ रहे हैं बाहर से आने वाले लोगों को कोई सुविधाएं नहीं बताया जा रहा है यहां की डॉक्टर कितने लापरवाह है बोलते है चेक कराना होकर आओ जहां जाना हो जाइए जो करना हो आप करिए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जी कहते हैं चेक कराइए जहां जाना है आप जाइए हमारा कोई कुछ कर नहीं कर पाएगा।यही उम्मीद है कि थाना अंतर्गत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है।
जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण
प्रतापगढ़। पिछले 41 दिनों से जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम से सैकड़ों जरूरतमंद लोग रोजाना सुबह शाम लाभान्वित हो रहे हैं। आज भी चिलबिला क्षेत्र के फ्लाईओवर,रंजीतपुर दलित बस्ती,रंजीतपुर मुसहर बस्ती,बराचा मुसहर बस्ती, बाराचा दलित बस्ती,चिलबिला बाजार एवम् नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान, अचलपुर खानाबदोश बस्ती,जिला अस्पताल,रूमा हॉस्पिटल,रेलवे स्टेशन,एमडीपीजी कालेज,बाबागंज,अष्टभुजा नगर, सगरा,बलीपुर आदि जगहों पर भोजन वितरित किया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को पूरे दिन चिलबिला आश्रम पर खिलाया जा रहा है एवम् गाड़ियों द्वारा पूरे दिन और रात में भी हाईवे पर भोजन वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में भुपिया मऊ स्थित जयमंगल सिंह औद्योगिक संस्थान में विभिन्न प्रांतों से विभिन्न जिलों के रेलवे स्टेशनों पर आए हुए प्रवासी श्रमिको को बस द्वारा छोड़ा जा रहा है। वहा उनकी थर्मल स्कैनिंग और राशन किट दे करके उनको छोड़ दिया जा रहा है। यहां से जाने वाले लोगो को भोजन कराया जा रहा है और रास्ते के लिए भोजन पैकेट भी दिया जा रहा है।। 10 मई से संस्था द्वारा दिन और रात में यहां भोजन पहुंचाया जा रहा है और देर रात तक वितरण हो रहा है। कल भी यहां लगभग 750 लोगो को भोजन कराया गया।जिले के कुंडा तहसील में भी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में,लगभग 1500 गरीब लोगो को भोजन वितरित किया गया,इसके साथ ही एनएच-2 से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पहुंचाने का काम भी हो रहा है। कल 11 मई को दिन भर में लगभग 5500 लोगो को हाईवे पर भोजन कराया गया। ही साथ लालगंज अझारा में भी लगभग 66 लोगो को भोजन पैकेट वितरित किया गया। कुल मिला कर कल 11 मई को संगत द्वारा लगभग 9500 लोग भोजन से लाभान्वित हुए। अभी तक जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ कुल 167805 लोगो को भोजन करा चुकी है।
शनिवार, 9 मई 2020
शुक्रवार, 8 मई 2020
राहत सामग्री वितरण की अनोखी पहल
कोरोना को हराना है, अपने देश को बचाना है- मो० हाशिम
प्रयागराज, जहॉगीराबाद, नैनी। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए देशवासियों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा है । जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना मजदूर वर्ग को करना पड़ता है। ऐसे में कुछ समाजसेवी बताने वाले लोग, सुख दुःख के साथी व हिमायती बताने वाले लोग अपना मुह पेâर लेते है गरीबों की भुखमरी की समस्या से जब अपना मुँह फेर लिया। ऐसी मुसीबत के समय मे जहॉगीराबाद, नैनी के वरिष्ठ समाजसेवी गरीब, असहाय के लिये मसीहा बनकर सेवा के लिये आगे आये। जिसमे अपने घर पर एक-एक लोगों को बुलाकर व अपने क्षेत्र में निकलकर व घर-घर गरीब मजलूमो को राहत पैकेट बांट कर गौरवान्वित किया। पैकेट में जरुरत की सभी खाद्य सामग्री मौजूद रही।
वार्ता: एक वार्ता में मो० हाशिम ने कहा कि हमें अपना देश प्यारा है परन्तु देशवासियों से ही देश बनता है जब देशवासी सुरक्षित रहेगें तो हमारा देश भी बना रहेगा, तो आईयें हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को दूर भगायें आम जन मानस के जीवन रक्षा करें भूखे,प्यसे,गरीब,मजदूरों व असहायों की मद्द करें एसी समस्याओं की घडी में मुॅह न पेâरे सरकार के द्वारा चलायें गये लॉकडाउन का पालन करें।
गुरुवार, 7 मई 2020
अशोक नगर पार्षद मीरा देवी के प्रतिनिध व समाज सेवक पवन पासी द्वारा नि:शुल्क राशन वितरण
प्रयागराज, अशोक नगर।नगर निगम पार्षद मीरा देवी के प्रतिनिध व समाज सेवक पवन पासी द्वारा गरीबोंं, असहायों को निशुल्क राशन दिया गया। लॉकडाउन के दौरान कोविड-१९ महामारी के दृष्टिगत रखते हुए कच्चा व पक्का राशन वितरित किया जा रहा है, वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील करते हुए भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए लोगों को एक मीटर की दूरी पर बैठा कर एक-एक करके बॉटा गया।
बुधवार, 6 मई 2020
सोमवार, 4 मई 2020
लॉकडाऊन के भगवान “समाज सेवी”
रविवार, 3 मई 2020
लॉकडाउन में एक्टिव रहे पुलिसकर्मी के साथ खुल्दाबाद थानाध्यक्ष
प्रयागराज।देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच साथ ही रमजान के दौरान थानाध्यक्ष खुल्दाबाद विनीत सिंह ने पुलिसर्किर्मयोंं को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का पालन हर हाल में करें और लोगों को सरकार के आदेशों के बारे में भी बतायें कि लोग अपने-अपने घरों मे रहें,एक दूसरे से दूरी बनायें रखें,भीड न लगायें फालतू न घूमेंं, देश के लिये बेहतर होगा ।
यह भी सलाह दी गई है कि पुलिसकर्मी वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लॉकडाउन पालन करने के लिए पुलिसकर्मी जागरूकता फैलाएं. हर घटना पर भी नजर रखी जाए.सांप्रदायिक और शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें। थानाध्यक्ष ने पुलिसर्किर्मयोंं के साथ संवेदनशील इलाकों में गस्त करते नजर आये।
शनिवार, 2 मई 2020
राहत सामग्री वितरण सोरांव प्रयागराज
प्रयागराज। विधानसभा 255 सोरांव प्रयागराज मे *अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी* ग्रामसभा-बड़गांव नरिया का पूरा कलन्दरपुर बुआपुर में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद असहाय गरीबों को अनवरत की भांति आज भी राहत सामग्री वितरित करते हुए साथ में राम खेलावन पटेल जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच, सुशील कुमार पटेल विधानसभा सचिव, राजेंद्र सिंह पटेल जोन अध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष चिकित्सा मंच, संतोष पटेल पी आर ओ, मान सिंह सरोज कार्यालय प्रभारी सोरांव, सुभाष पटेल विधायक स्टोनो सोरांव, सौरभ सरोज, मोहन यादव, राजू यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
गंगा आरती समिति द्वारा हुआ खीर का वितरण
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...