प्रयागराज। प्रयागराज जिले के ब्लॉक मऊआइमा के अंतर्गत ग्रामसभा घीनपुर के सरकारी राशन की दुकान पर लाक डाउन का पालन करवाते हुए एसआई रमेश चंद कांस्टेबल सूर्य नारायण कुशवाहा एवं सिपाही गड़ के साथ मौके पर मौजूद होकर 5 किलो प्रति यूनिट फ्री में राशन बटवाये लोगों में जिससे शांति का माहौल व्याप्त रहा गोले में खड़े होकर एक_ एक लोग को राशन दिलवाया गया कोटेदार धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वह लाक डाउन का पालन करके ही राशन लेने की कृपा करें राशन सरकार के द्वारा सभी को उपलब्ध होगा कृपया एक-एक करके राशन लेने की कृपा करें कोटेदार ने लोगों को साबुन से हाथ धो कर तब अंगूठा लगवाया और राशन वितरित किया लोगों ने भी लागू डाउन का उचित पालन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें