प्रयागराज। बक्शी बांध सब्जी मंडी चौकी के पास मलिन बस्ती में सरकार द्वारा उपलब्ध किसी भी प्रकार की सहायता लोगों के पास नहीं पहॅुच रही है जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे गरीब मजदूर को सरकार की सुविधाएं मुहैया कराई जायें, उसके बाद भी मलिन बस्ती के लगभग १५० झोपडपट्टी के लोग दाने-दाने को तरस रहे हंैं। इस बातों को देखते हुए एलन गंज के पूर्व पार्षद बसपा, बब्लू सोनकर ने बताया कि हर जगह सरकारी सेवाएं दी जा रही है परंतु इस बस्ती में कोई भी राशन तो दूर हाल भी पूछने वाला नहीं है जो हम सब से होता है वह मुहैया करा देते हैं परन्तु इतने से तो इन सब का पेट नहीं भरने वाला, लोग भूखे मर रहे हैं। सभासद ने कहा कि, मोदी और योगी सरकार ने कहा है कि घर-घर राशन पहुंचेगा परन्तु ऐसा नहीं है, मै स्वयंंं एडीए वालों के यहां गया पुलिस चौकी गया और कहा कि इनको राशन भिजवा दें ताकि यह खा सके तो कहा कि यहां आधार कार्ड जमा कर दें फिर देखते हैं, दो-तीन दिन दौडे फिर एक बार फोन आया कि उन लोगों को पन््नाा लाल रोड भेज दें यह लोग वहॉ गए तो पूरी सब्जी दी गई इस तरह से पेट कहां भर पाएगा एक पैकेट में चार पूड़ी और सब्जी थी।जो एक व्यक्ति को एक पैकेट दी गई, कुछ लोगो का आधार न होने के कारण वापस कर दिया गया। बस्ती के लोगों से पूछने पर कहा कि, हम सब भूखे मर रहे हैं राशन अब तक नहीं मिला लाकडाउन में बाहर निकलने नहीं मिलता है जिससे दो जून की रोटी तक नहीं कमा सकते है ऐसे में मजदूरी भी नहीं मिल रही है।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें