प्रयागराज। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन के दौरान आज प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार व आई0 जी0 जोन प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहगढ़ पहुॅचकर क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु की गयी व्यवस्थाओं के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि क्वारंटाइन किये गये व्यक्ति में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नरसिंहगढ़ हाॅटस्पाट के लिये तैनात किये गये सेक्टर मजिस्टेªट परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि सर्विलांस पर लगी टीमों का ग्रुप बनाकर घर-घर परीक्षण हेतु भेजा जाये और सायंकाल टीम के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाये, कोई भी व्यक्ति परीक्षण से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम का यह दायित्व होगा कि परीक्षण के दौरान यदि कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो उसके सम्बन्ध में सी0एच0सी0 अधीक्षक को सूचित करें। नरसिंहगढ़ हाॅटस्पाट में दुग्ध, सब्जी व आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रानीगंज से मण्डलायुक्त ने जानकारी प्राप्त की और उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित की जाये। सीमा की वैरीकेडिंग पर लगे सुरक्षा कर्मियों के कार्यो की मण्डलायुक्त ने सराहना की और सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
मण्डलायुक्त ने तहसील सदर में बने कन्ट्रोल रूम एवं कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और अब तक किये गये शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने शिकायत पंजिका के अवलोकन में 02 शिकायतकर्ताओं जिनके द्वारा राशन वितरण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी और उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया था, मण्डलायुक्त ने उन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में रेण्डम आधार पर शिकायतकर्ताओं से मोबाईल के माध्यम से वार्ता की तो उनके द्वारा बताया गया कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से थर्मल एनालाइजर और सीएमओ कार्यालय में कितनी शिकायते प्राप्त हुई है के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 20 थर्मल एनालाइजर जनपद में उपलब्ध है और 2263 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका निस्तारण किया जा चुका है।
मण्डलायुक्त ने इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। प्रेस वार्ता में मण्डलायुक्त ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जिन क्षेत्रों को हाटस्पाट स्थल घोषित किया गया है उन स्थलों पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रखा जाये और लोगों द्वारा इसका उल्लंघन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु सभी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और लोगों को अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही व्यतीत करना होगा तभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन होगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह भी निर्देश है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मुंह, नाक को ढकने हेतु फेस कवर (मास्क) का प्रयोग सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा। फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु जनपद में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मी द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उनका उत्साह वर्धन किया जाना चाहिये।
मण्डलायुक्त ने जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अब तक किये गये कार्यो हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियो ंएवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। आई0जी0 जोन श्री कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को धार्मिक स्थल पर इकट्ठा होने या सभा करने की अनुमति नही प्रदान की जायेगी और जिन व्यक्तियों द्वारा इसका उल्लंघन किया जायेगा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अपने घरों पर रहें तथा अपने घरों को खुद से सेनेटाइज करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें