बुधवार को लॉक डाउन के तहत हम सब की नेता अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मिर्जापुर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीया बहन अनुप्रिया पटेल जी की प्रेरणा से अपना दल एस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपदा रक्षक सैनिक के रूप मे अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज विधानसभा 255 सोरांव प्रयागराज के अंतर्गत प्रतिदिन की भांति आज ग्रामसभा मोहन का पूरा घीनपुर, खजुरहा, ठेघई का पूरा सहित इत्यादि ग्राम सभाओं में अपने कर कमलों से राहत सामग्री वितरित किया,साथ में अशोक मुनीम, राजेश, संतोष रमेश मानसिंह जितेंद्र सौरभ विक्रम,मोहन महेश शारदा अनिल अभिषेक गोरेलाल शिव बहादुर सुभाष चंद्र सहित इत्यादि कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा में सहयोग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें