प्रयागराज l कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन में कोई भूखा न रह जाए के मिशन को लेकर समाजवादीपार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयार भोजन सामग्री के साथ ही राशन और नकदी, मास्क, साबुन, आदि सामग्रियों को बांटकर जरूरत मंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं l कई घरों के किचन में भोजन बन रहा है तो कई जगह राशन सामग्रियों को पैक कर वाहनों में भरकर लोंगो तक पहुंचाया जा रहा है l
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार इस आपदा काल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी ने इस नारे के साथ कि “कोई परेशान होने न पाए – कोई भूखा सोने न पाए “ अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जरूरत मंदों की मदद के लिए दिन रात एक कर दें l पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लाक डाउन के दिन से ही लगातार इस संकट की घड़ी में मदद के लिए जुटे हुए हैं l सपा के पूर्व प्रदेश सचिव श्री संदीप पटेल ने बाकायदा “समाजवादी राहत पैकेट “लिखी बोरी में राहत सामग्री भरकर शहर की झुग्गियों एवं मेजा के पहाड़ी, आदिवासियों के बीच बाँट रहे हैं l सपा नेत्री रिचा सिंह, दुर्गा गुप्ता, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, मयंक यादव जॉनटी, संदेश यादव, पार्षद नेम यादव,नितिन यादव, पूर्व पार्षद महावीर यादव, आशीष पाल, रतन यादव, मो अस्करी, मो गौस, अब्बास नकवी, औन जैदी, कासान सिद्दीकी, पार्षद पुत्र रामा यादव, आदिल हमजा, अजय सम्राट, अंगद यादव, प्रहलाद निषाद, आदि सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में राहत सामग्री का लगातार वितरण किया जा रहा है l
दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा प्रयागराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें