रविवार, 12 अप्रैल 2020

कोटे का राशन कोटेदार का


प्रयागराज ।   कोराना वायरस कोविड-१९ वैश्विक महामारी मैं उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए हर संभव मदद कर रही है और सख्त आदेश है कि कोई भूखा ना रहे  सभी खाद्य अधिकारी  एवं कोटेदार के मदद से सभी गरीब तबके एवं जरूरतमंद जिनका भी राशन कार्ड बना है उन सभी को अनाज पूरा दिया जाए
  लेकिन प्रयागराज जिले के तेलियरगंज में कोटेदार सन्नो के नाम से था विभागीय जांच में कोटेदार सन्नो का कोटा कैंसिल कर जितने राशन कार्ड धारक थे उनको मंफोर्डगंज कोटेदार राजीव अस्थाना मैं सम्मिलित कर दिया गया जबकि तेलियरगंज में ४ से ५ कोटेदार हैं तो विभाग ने इतनी दूर आम जनता को दूर कोटेदार के पास क्यों समहिता कराया गया   राजीव अस्थाना अपनी मनमानी से गरीब तबके एवं जरूरतमंद वालों को बहुत परेशान करते हैं गुड॰िया नाम की महिला को मार्च-अप्रैल अंगूठे का निशान लगा दिया गया है उसके बाद भी राशन नहीं दिया गया तेलियरगंज बर्तन वाली गली में रात को आकर दुकानदार अंगूठे का निशान लगवा लेता है उसके बाद रोज डेली परेशान करता है आज आओ और कल आओ या १० दिन बाद आओ १५ दिन बाद आओ एवं गला भी सबके काट काट के दे रहे हैं क्षेत्र के लोगों के बोलने पर महिला को १० किलो चावल केवल २ महीने के बाद लाकर दिया और कहा किसी को बताया तो राशन कार्ड कैंसिल  हो जाएगा यह है कोटेदारों का असली खेल इसमें कहीं ना कहीं खाद आपूर्ति विभाग भी दोषी है जब पांच कोटेदार तेलियरगंज में ही मौजूद है तो इतनी दूर जनता को क्यों भेजा जा रहा है  ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...