रविवार, 12 अप्रैल 2020

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की एक बैठक बुलाई

प्रयागराज । जिला कलेक्ट्रेट संगम सभागार प्रयागराज में जिलाधिकारी जी  जो पूर्व सैनिकों के जिला सैनिक बंधु बोर्ड प्रयागराज  के चेयरमैन है की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बैठक की अध्यक्षता के लिए श्री अशोक कुमार कनौजिया अपर जिलाधिकारी नगर को भेजा जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिक अधिकारियों के साथ बैठक किया जिसका संचालन कर्नल महानंद रथ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज ने किया संयोजन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि वर्तमान में देश के सामने आई हुई कोरोना आपदा के कारण लाके  डाउन की स्थिति के बावजूद भी अगर कोई  समस्या आती है तो आर्मी मेडिकल कोर के पूर्व सैनिक चिकित्सा अधिकारी ,जेसीओ व अन्य रैंक के सेवानिवृत्त पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तरह से देश सेवा समाज सेवा की भावना से सेवा देने के लिए तैयार रहे जिस की सूची तत्काल जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराई जाए जिससे ऐसे सभी मेडिकल के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले पूर्व सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कोविद -19 के अनुपालन में एक प्रशिक्षण देते हुए उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया जिस पर सभी पूर्व सैनिकों ने बहुत खुशी जाहिर की और कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं हम अपने सेवाकाल में कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करके विजय हासिल किया है और आज उस अनुभव को लिए हुए इस शहर के नागरिक हैं इसलिए हमारा धर्म और कर्तव्य है कि हम अपने देश ,समाज व अपने जनपद के लोगों की सेवा करना है इस बात से  उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया कि हम पूरी तरह से तैयार है जिस पर अध्यक्ष महोदय ने खुशी जाहिर की और सभी का धन्यवाद किया और शीघ्र ही इसके बारे में सूची तैयार करके प्रशिक्षण दिया जाएगा और जो भी सेवाएं देना चाहे मेडिकल क्षेत्र के अलावा भी प्रशासनिक सहयोग के लिए भी जरूरत पड़ने पर अन्य पूर्व सैनिकों को भी बुलाया जाएगा कहते हुए बैठक समाप्त करने को कहा सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल जी ने किया अपने सभी साथियों को कहा कि संकट की घड़ी में हमें तैयार रहना चाहिए हम सैनिक थे सैनिक हैं और सैनिक रहेंगे अंतिम सांस तक इसलिए देश सर्वोपरि है हमें देश के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए सभी ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया और बैठक का समापन हुआ जिसकी कुछ छाया प्रतियां प्रस्तुत हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...