प्रयागराज। लॉक डाऊन के कारण शबे बारात पर घरों में पुरखों को याद करते हुए फातेहाख्वानी और नज़्रों नियाज़ दिलाई गई।घरों में निशानी ए क़ब्र बना कर उस पर फूल भी चढ़ा और मोमबत्ती जला कर चरागाँ भी किया गया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ने ओलमा और ज़िला प्रशासन के फरमान पर घर में अपने वालिदैन की निशानी ए क़ब्र बना कर उस पर फूल चढा़ए मोमबत्ती जलाई और मरहूमीन की मग़फिरत को बारगाहे इलाही से दूआ की।वार्षिक पर्व शबे बारात पर रवायत के मुताबिक़ लोग क़बरिस्तान जा कर अपने पुरखों की क़बरों को चराग़ाँ करते हैं।इस बार समूचा विश्व कोरोना वॉयरस की महामारी की ज़द में है।भारतीय भी इस महामारी की गिरफ्त में है।महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाऊन लगा रखा है।कोरोना वॉयरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तमाम तरहा के जतन किए जा रहे हैं।प्रशासन व ओलमाओं ने भी लोगों से घरों मे इबादत करने की अपील की थी।क़बरिस्तान में फातिहा पढ़ने और घरों से बाहर न निकलने के साथ घरों में ही रतजगा (शब्बेदारी) करने दूआ ए मग़फिरत और इस बला से महफूज़ रखने को तमाम तरहा की दूआ और वज़ीफा पढ़ने की हिदायत दीया।उसी के मद्देनज़र दरियाबाद,करैली,बख्शी बाज़ार,रानीमण्डी,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,सब्ज़ी मण्डी,रौशन बाग़,चक,बरनतला,हसन मंज़िल जैसे शिया मुसलमानो ने शबे बारात पर क़बरिस्तान न जाकर घरों में ही अपने पुरखों की नज़्रो नियाज़ कराई और रात भर दूआ में गुज़ारी।अस्करी ने बताया की शिया समुदाय ने २९ के चाँद के हिसाब से आज १४ शाबान मान कर शबे बारात मनाया जब्कि अहले सुन्नत सुन्नी समुदाय) ३० के चाँद के हिसाब से ब्रहस्पतवार को शबे बारात मनाएगा।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें