मंगलवार, 3 मार्च 2020

उद्योग बंधुओं के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धुओं की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री ए0के0  चैरसिया एवं सम्बन्धित सभी अधिकारीगण एवं उद्योग बन्धुओं के पदाधिकारीगण मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उद्योग बन्धुओं को बिना कारण परेशान न किया जाये तथा जो भी प्रकरण है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। प्रकरणों में मुख्य रूप से युनाईटेड ग्रुप प्रयागराज, निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी। उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा पूंजीगत ब्याज का लाभ न दिये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। यूपीसीड़ा से सम्बन्धित प्रकरणों के संदर्भ में समीक्षा की गयी तथा कुछ प्रकरणों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। उद्योग बंधु द्वारा विद्युत विभाग की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने 07 मार्च को अधिशाषी अभियंता विद्युत के साथ उपस्थित होकर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...