प्रयागराज। के सराय इनायत थाने के अंतर्गत ग्राम उत्तरी कोटवा मैं शुक्रवार की शाम गांव के ही सूर्य प्रकाश उर्फ़ सूरज यादव पुत्र हरिशंकर यादव कोटवा बगिया के ऊपर आरोप है कि शुक्रवार की शाम सूरज के खेत में गाय गई सूरज ने गाय को भगाने की जगह गाय के ऊपर लोहे के पाइप से हमला कर दिया हमला में गाय को अंदरोनी चोट लगी जिससे गाय खेत से कुछ ही दूर पर कोटवा के माता चौरा मन्दिर के बगल में ही गिर गई गाय को गिरता देख सूरज वहां से चला गया गाय वही रात भर तड़पती रही रात के सन्नाटे में अधमरी पड़ी गाय को जंगली जानवरों ने जिंदा नोच खाया जिसके उपरांत गाय उसी स्थान पर दम तोड़ दिया सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने देखा की गाय मर गई है तो उन्हीं ग्रामीणों में से किसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कुछ समय मे पुलिस भी आगई ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी बताई कि किसने और किस तरह से गाय की हत्या की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पशु विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया उसके उपरांत ब्लॉक बहादुरपुर के प्रभारी डॉ के साथ एक पैनल भी मौके पर आ गई डॉक्टरों ने गाय को चारों तरफ से देखा उसे बाद डॉक्टरो ने गाय के शरीर की बारीकी से जांच पर कोई चोट के निशान न मिलने पर उसे वही नजदीक में ही जेसीबी के द्वारा खुद वाये गड्ढे में दफना दिया गया ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी सूरज के हमले के कारण रात भर वहीं पड़े रहने के कारण गाय की मृत्यु हुई पुलिस की एक टीम जब आरोपी के घर गई तो आरोपी के घर वालों ने पुलिस के साथ टालमटोल करते हुए अभद्रता भी किया इस्पेक्टर सराय इनायत का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा कोई लिखित कंप्लेन ना होने के कारण आरोपी के ऊपर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें