रविवार, 22 मार्च 2020

समाजसेवी ने कराई लावारिस वृद्ध के शव की पहचान

प्रयागराज। शाहगंज थाना क्षेत्र में 19/3/20 को लावारिस हालत में मिले वृद्ध के शव की 21/3/20 की शाम उसके जेब से मिले मोबाइल नम्बर के माध्यम से कर ली गई। वृद्ध की पहचान कराने में एक सोशल मीडिया में सक्रिय समाजसेवी ने अहम भूमिका निभाई। 
   कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी शफात अली 65 वर्ष दो भाइयों में छोटा एवं आविवाहित था। उसकी देखरेख बड़े भाई स्वर्गीय मो.अली के पोते मोहम्मद आजम और मो. कासिम करते थे। बताया जा रहा है कि 19/3/20 की सुबह घर से दवा लेने के लिए मोतीलाल नेहरू मण्डलीय अस्पताल के लिए निकला। जहां उसकी अचानक मौत हो गई। 19/3/20 की शाम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लावारिस हालत में पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
  जहां 21/3/20 की दोपहर उसके जेब से एक दवा का पर्चा मिला। जिसमें उसका एवं घर का सम्पर्क नम्बर लिखा हुआ था। पर्चा मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उक्त नम्बर को समाजसेवी मो. आरिफ को दिया। मोहम्मद आरिफ ने उक्त नम्बर पर फोन करके उसके परिजनों से बातचीत किया और उसकी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा। फोटो देखते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसकी पहचान किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...