शनिवार, 7 मार्च 2020

जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में होलिका दहन एवं होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी अध्यक्षता में होलिका दहन एवं होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद के सभी अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीओ एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन-जिन क्षेत्रों में व स्थानों पर होलिका दहन होना है, उसको पहले से ही देख ले। ऐसा कोई स्थान न हो जहां पर किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे कि जहां-जहां पूर्व में विवाद हुआ है ऐेसे क्षेत्रों को को एसडीएम और सीओ दोनो अपने स्तर से देख ले। जुलूस के समय संवेदनशील स्थलों पर विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिए व कहां कि जिन-जिन लोगो की ड्यूटी ऐसे क्षेत्रों में लगी है वे पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह भी देख लिया जाये कि बाजार में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तुओं की बिक्री न होने पाये, जिससे कि किसी प्रकार का माहौल खराब हो। शराब की दुकानों को समय से बंद करा दिया जाये, इसको सुनिश्चित किया जाये। होली के दौरान ऐसे लोगो पर विशेष नजर रखी जाये, जो बाइक से हुड़दंग करते हुए निकलते है। त्योहार के दिन शराब की बिक्री न इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंनें कहां कि ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगायी गयी है, वे लोग अवकाश पर नहीं जायेंगे। उन्होंने बिजली विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों को पर्याप्त रूप से बिजली व पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही होली के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी उत्तम होनी चाहिए। मिठाई की दुकानो को एस0डी0एम0 और खाध सुरक्षा विभाग की सयुक्त टीम सघन अभियान चलाकर जाॅच कर लें, होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फौर्स की तैनाती की गयी है। होली के दौरान यह देखने को मिलता है कि लोग जगह-जगह पर चंदा वसूलते है। उन्होंने कहां कि यदि कोई इस प्रकार से चंदा वसूलते हुए पकड़ा जाये तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने कहां कि त्यौहार के मौके पर समाज का आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए सभी धर्मों के लोगो को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...