सोमवार, 16 मार्च 2020

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज। जिले के थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडसर गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। गांव में तनाव देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है ।जानकारी के मुताबिक कोडसर गांव के अवधेश मिश्रा की हत्या कि गई है। जिनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है । स्थानीय लोगों के मुताबिक खेत में काम करने गई गांव की युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे दो युवकों को मना करने पर अवधेश मिश्रा को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि गांव की कुछ औरतें और लड़कियां खेत में काम कर रही थी। वही दो लड़के उनके साथ छेड़खानी कर रहे थे अवधेश मिश्रा ने दोनों युवकों को छेड़खानी करने से मना किया जिससे नाराज होकर एक युवक ने पिस्टल लाकर अवधेश मिश्रा को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...