सोमवार, 16 मार्च 2020

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर

प्रयागराज । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के वकील आज न्यायिक कार्य से विरत है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आम्रेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि यूपी बार काउंसिल ने अधिवक्ता हित क़ी तमाम योजनाओं के संदर्भ में सरकार की ओर से मांगे पूरी न किए जाने पर आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया है। उसी के विरोध में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील भी न्यायिक कार्य से विरत है। उन्होंने बताया कि वकीलों से इसमें सहयोग मांगा है जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ-साथ जिला न्यायालय और प्रदेश भर में इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...