शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

सीएमपी डिग्री कॉलेज मैं मैच का दूसरा दिन रोचक-

प्रयागराज आज प्रयागराज स्थित सीएमपी डिग्री कॉलेज के खेल प्रांगण में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंध सभी कालेजों के मध्य हो रहे विभिन्न खेलों के मैच का दूसरा दिन काफी रोचक रहा l दूसरे दिन खेल का शुभारंभ टॉस निकालकर सीएमपी डिग्री कॉलेज ने खो-खो पाली की शुरुआत की l लड़कों में  सीएमपी डिग्री कॉलेज  तथा  लड़कियों में  एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज  विजई घोषित हुई l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. आनंद श्रीवास्तव, सृजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सविता अग्रवाल और मातृ - स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमपी डिग्री कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ. बृजेश कुमार और संयोजक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह थे l आज का मैच सीएमपी डिग्री कॉलेज , जगत तरण डिग्री कॉलेज, एस.एस खन्ना डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बीच में था l अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करते हुए डॉ. आनंद श्रीवास्तव एवं डॉ. सविता अग्रवाल ने उन्हें पूरी तन्मयता के साथ खेलने का सुझाव दिया l श्री नागेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सुझाव दिया कि खेल जगत में आई.ए.एस, पी.सी.एस और डॉक्टर जैसे नौकरी - पेशे से भी अधिक सम्मान और पैसा है l जरूरत है उसे लगन के साथ निखारने की l इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधन , सभी लेक्चरर्स, प्रोफेसर एवं बच्चे - बच्चियां तथा समाज के अनेक संभ्रांत एवं गणमान्य लोग शिरकत किए l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...