सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

सरकार के पास खर्च के लिए पैसे नहीं, संख्या के जरिये छिपाई अपनी स्थिति-चिदंबरम






नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार ने संख्या के जरिए मौजूदा स्थिति को छिपा दिया है और उसके पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। चिदंबरम ने राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, सरकार के पास पैसे नहीं हैं। सरकार ने अपनी स्थिति को संख्या के जरिये छिपाया है। ये संख्या विश्वसनीय नहीं है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के निचले पायदान के अधिकारियों को नोटिस जारी करने की शक्ति देने के बावजूद कॉपोर्रेट टैक्स, व्यक्तिगत आयकर, सीमा शुल्क और जीएसटी जैसे विभिन्न करों में भारी कमी आई है। चिदंबरम ने कहा कि आपने 16.49 लाख करोड़ रुपए (वर्तमान वित्त वर्ष में) का शुद्ध कर राजस्व जुटाने का वादा किया था। दिसंबर तक आपने सिर्फ नौ लाख करोड़ रुपए एकत्र किए हैं और आप हमें विश्वास दिला रहे हैं कि साल के अंत तक आप 15 लाख करोड़ एकत्र कर लेंगे।उन्होंने चालू वित्त वर्ष में सरकार के खर्च पर खराब प्रदर्शन को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 20 में 27 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया था, लेकिन दिसंबर तक यह सिर्फ 11.78 लाख करोड़ रुपए ही खर्च कर सकी। उन्होंने कहा कि आप हमें यह मानने को कहेंगे कि साल के अंत तक आप 27 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...