बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

सफलता के लिए कर्मयोगी बनकर लगन और मेहनत जरूरी- नागेन्द्र सिंह

प्रयागराजl स्थित के. पी. इंटर कॉलेज  के इण्टरमीडिएट कक्षा के छात्रो एवं छात्राओं  की विदाई समारोह अनेक कार्यक्रम एवं सरस्वती वंदना के साथ संपन्न हुआ l इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला विद्यालय निरीक्षक  श्री सोमारू प्रधान एवं मातृ - स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री नागेंद्र सिंह थे l इस अवसर पर श्री नागेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया की सफलता का कोई भी शॉर्टकट  तरीका नहीं होता है l इसके लिए हमेशा प्लान करके कर्म योगी बनकर रात दिन मेहनत करना पड़ता है l तब सफलता कदम चूमती है l उन्होंने सभी बच्चों एवं बच्चियों के परीक्षा में सफलता और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी l कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि सिर्फ माता-पिता और गुरु ऐसे होते हैं l जो चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी आगे जाएं और उनसे भी दोगुना विकास करें l कार्यक्रम का संचालन गेम टीचर श्री उमेश खरे ने किया l इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रबंध समिति सदस्य,  श्री एस.सी. श्रीवास्तव , डॉ. अभिषेक मिश्रा , डॉ राम प्यारे मौर्या, सोमनाथ  के साथ- साथ बच्चे , बच्चियां , प्रिंसिपल , अध्यापक - अध्यापिकाएं तथा अनेक  जन - प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग  उपस्थित रहे l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...