शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सपा नेताओं ने चूल्हे पर खाना बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज,l 13 फरवरी l रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादीपार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज शहर के सुभाष चौक सिविल लाइन में चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध – प्रदर्शन किया l सपा महिला सभा की नेत्री साबिहा मोहानी, नेहा यादव, निर्मला यादव, मंजू पाठक, कुलसुम बानो, शिव यादव, देव बोस आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया l
  सपा नेत्रियों ने चूल्हे पर खाना बनाकर रसोई गैस का खाली सिलेंडर लहराया l सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है l आलू, प्याज, लहसुन, जैसी सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं, ऊपर से रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर के भाजपा सरकार ने गृहस्थी का बजट ही बिगड़ दिया है l विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l
   विरोध प्रदर्शन में सर्व श्री शिव यादव, देव बोस, नेहा यादव, निर्मला यादव, साबिहा मोहानी, मंजू पाठक, वजीर खान, दान बहादुर मधुर, मो अस्करी, संतलाल वर्मा, आर. एन. यादव, रूपनाथ यादव, अभिषेक रंजन , दीपक, विजय बागी, हिमांशु, मोहित, सौरभ, आशीष पाल, राहुल, आयुष, उत्तमयादव, डॉ सरताज आलम, ऊरूज अहमद, अनीश, शिवा केसरवानी, रंजीत, रेहान अहमद आदि नेतागण मौजूद थे l दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबादl



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...