गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

“मूक शब्दों” में खुशियां बांटने का आनन्द अपार -- डॉ०कश्यप

,प्रयागराज,   कभी कभी जबअवसर जब स्वयं की खुशियों में ऐसे लोग सम्मिलित हो कर आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देते है, और जब उन खुशियों के कोई शब्द नहीं होते हैं, तो बस उनके चेहरे पर खुशियों की चमक ही हमारे खुशी के पल को यादगार बनाने में मदद करते है ।
          आज कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के निदेशक,प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉoबीoकेoकश्यप ने अपने परिवार व ईष्ट मित्रों सहित जार्जटाउन प्रयागराज स्थित मूक बधिर विद्यालय में शब्द विहीन छात्रों-छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ मध्याहृन का अल्पाहार कर खुशियों को साझा किया ।
            डॉ० कश्यप ने बताया कि जब आपकी खुशियों में शब्द न हों तो ऐसी खुशियों का मूल्यांकन कोई भी नहीं कर सकता, इन बच्चों के साथ कुछ पल व्यतीत करने के बाद ऐसा लगता है कि समाज के ऐसे वर्ग को हम और आप बहुत कुछ तो नहीं परन्तु इन बच्चों के होंठों पर एक मुस्कान तो ला ही सकते हैं ।
              कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती कश्यप, राजेश कश्यप,एफ एम ताड़का से आर जे राहुल चावला,रजत विश्वकर्मा, अतुल त्रिपाठी,लाला पाण्डेय, मूक-बधिर विद्यालय के प्राचार्य ए०के०मिश्रा एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन समिति उपस्थित रहा ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...