शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

मंझनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन का निर्वाचन रद्द

कौशाम्बी  मुख्यालय मंझनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन महताब आलम का चुनाव एडीजे चतुर्थ ने निरस्त कर दिया है। चेयरमैन के खिलाफ नामांकन पत्र में अपराध छिपाने का वाद दाखिल किया गया था। आरोप साबित होने पर कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। मंझनपुर नगर पंचायत का चुनाव 22 नवंबर वर्ष 2017 को हुआ था। एक दिसंबर को चुनाव परिणाम आया था जिसमें बसपा प्रत्याशी महताब आलम ने बाजी मारी थी, जबकि सपा प्रत्याशी शबीह हैदर मीनू को हार का सामना करना पड़ा था। महताब को 1954 वोट मिले थे, जबकि मीनू के हक में 1917 वोट पड़े थे। 37 वोटों से महताब ने चुनाव जीता था। इसके बाद शबीह हैदर मीनू ने जिला न्यायालय में वाद दाखिल किया कि चेयरमैन महताब ने अपना आपराधिक इतिहास छिपाते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रकरण में शुक्रवार को अपर जिला जज (चतुर्थ) कमलेश कुमार पाठक ने फैसला सुनाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोप सही पाया। न्यायाधीश ने मंझनपुर के चेयरमैन महताब आलम का चुनाव निरस्त कर दिया। चुनाव को शून्य कर दिया गया है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...