सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

प्रयागराज:  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम ने संगम स्थित गंगा अस्पताल एवं त्रिवेणी अस्पताल में अपना शिविर लगाकर "प्रसाद मिटाए अवसाद" के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया | 
गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम की  नगरी प्रयागराज में 10 जनवरी 2020 से माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है| जिसके अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम वहां स्थित गंगा अस्पताल एवं त्रिवेणी अस्पताल में अपना शिविर लगाकर वहां आए श्रद्धालुओ के बीच मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक रोगों के लक्षण, पहचान उपचार, कारणों आदि हेतु जागरूकता कार्यक्रम चला रही है तथा मानसिक परेशानियों से ग्रस्त मरीजों  के उपचार का भरसक प्रयास कर रही है| 
ईशान्या राज, नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम  9 फरवरी एवं 10 फरवरी 2020 को चलाया जाना है जिसका जिसका शीर्षक है "प्रसाद मिटाए अवसाद" यह हमारे "दुआ से दवा तक" चलाए जाने वाले शिविर की तरह ही है जहां हम श्रद्धालुओं को दुआओं के साथ-साथ दवाओं के महत्वता के बारे में भी विस्तार से वर्णन करते हैं और ऐसी परेशानियां यानी मानसिक रोगो हेतु दवाइयों, मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु प्रेरित करते हैं| यह खासकर माघ पूर्णिमा के अंतराल ही रखा गया है क्योंकि इस समय श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है|
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ वीके मिश्रा प्रयागराज ने कार्यक्रम को आरंभ करते हुए कहा कि  आज के समय में बढ़ते काम के दबाव तथा अकेलेपन की वजह से अवसाद के शिकार हो रहे हैं हमारे कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगो को मानसिक अवसाद के बारे में जानकारी देना हैं माघ पूर्णिमा के अवसर पर जगह जगह से कई सारे लोग संगम तट पर आ रहे हैं जिन्हें मानसिक रोगों के लिए जागरूक किया जा रहा हैं आज लगभग 200 लोगो को मानसिक रोगों की जानकारी दी गयी तथा जो इससे ग्रस्त मिले उन्हें सही परामर्श देकर उन्हें आगे के लिए मार्ग बताया |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...