बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

जेपी नड्डा के दौरे से तैयारियां होंगी तेज

नई दिल्ली। बिहार में साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब 'इलेक्शन मोड' में आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार में कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों को धार देंगे। नड्डा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। नड्डा के दौरे से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा का यह दौरा बेहद खास है। वह 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।  सूत्रों के मुताबिक, कोर कमेटी की इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी। नड्डा इस दौरान पटना में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
बिहार में भाजपा सभी जिलों में नया पार्टी दफ्तर बनवा रही है, जिसमें सिवान, गोपालगंज, भागलपुर, औरंगाबाद, नौगछिया, सहरसा, लखीसराय, सासाराम सहित 11 जिलों में पार्टी का नया कार्यालय बनकर तैयार हुआ है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...