बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका लौटे

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपना दो दिवसीय दौरा समाप्‍त कर अमेरिका लौट गए हैं। इस दौरे पर दुनियाभर की नजर थी। इस दौरे से भारत को कुछ अहम डील भी हुई हैं। इनमें सबसे बड़ी डील डिफेंस से जुड़ी हुई है। इस दौरे के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उनकी पत्नी भी काफी खुश थीं।
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डील हुई है। इसके तहत 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे। इस दौरान भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं में डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा हुई।- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की एक सबसे बड़ी सफलता अमेरिकी एनर्जी कंपनी एग्जॉन मोबिल कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) के बीच समझौता है। दरअसल, देश के जिन शहरों में पाइपलाइन नहीं है, वहां कंटेनर के माध्यम से गैस पहुंचाने में भारत, अमेरिका की सहायता लेने वाला है। इस पहल से देश में स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी और दोनों देशों के बीच एनर्जी सेक्टर में सहयोग बढ़ेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...