नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां सोमवार को न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) के मुख्य अभियंता यादव सिंह को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि उस पर निजी कंपनियों को 116 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आवंटित करने का आरोप है। सीबीआई ने जनवरी, 2018 में यादव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आपराधिक साजिश, पद के दुरुपयोग और रिश्वत लेकर दागदार ठेकेदारों व फर्मो को ठेका आवंटित करने का आरोप लगाया गया था।
जांच एजेंसी ने इस मुकदमे में निजी क्षेत्र के पांच व्यक्तियों और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों का भी जिक्र किया है। सीबीआई ने साल 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी होने पर मुकदमा दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें