प्रयागराज। 14फरवरी 2020 को रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज के सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयसेवको द्वारा निःस्वार्थ भाव से अपना अमूल्य सहयोग देकर सफलता पूर्वक कुंभ मेला 2019 को संपन्न कराने से प्रभावित अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश जी , श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह जी , अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं एस पी माघ मेला प्रयागराज श्री आशुतोष मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त कमिश्नर श्री आर .एस .बर्मा जी , समिति के सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के थाना कमेटी प्रभारी , तहसील सचिव , वार्ड प्रभारी , केंद्रीय कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से लक्ष्मीकांत मिश्रा , सतीश मिश्रा , राम कैलाश यादव .आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव .राजेश कुमार .अशोक राजा .कुलदीप धर .फ़ैज़ अली , श्रीमती कंचन चंद्रा , आशा उपाध्याय , विशाल श्रीवास्तव .प्रशांत सिंह .पी .के सूरी प्रेम विजय कुमार रिचर्ड्स सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थिति रहें ! मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम प्रकाश जी ने समिति का आह्वान अपराध नियंत्रण के लिये ग्राम और शहर में मुहल्ला समिति बनाकर पुलिसका सहयोग करें ! विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम सन्योजंक पुलिस महानिरीक्षक श्री कविन्द्र प्रताप सिंह ने जि .अपराध नि .स .के माघ मेला कुंभ मेला , ईद दशहरा .होली दीवाली , स्वच्छता अभियान .टीकाकरण .बाढ़ में किये जाने वाले निःस्वार्थ भाव के कार्यो की सराहना की , एस पी .क्राइम ने कुंभ मेला मेंसमिति के कार्यो को सराहा , अंत में समिति के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त कमिश्नर श्री आर एस वर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया , और समिति की तरफ़ से पुलिस प्रशासन के कार्यो में सदैव सहयोग और तत्परता से कार्य करने का वचन दिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें