प्रयागराज, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालयों का अंतर - महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता पुरस्कारों एवं प्रमाण पत्रों तथा शील्ड के वितरण के साथ बड़ी भव्यता के साथ संपन्न हुआ l सी. एम. पी डिग्री कॉलेज में कबड्डी खेल -कूद प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही तीन दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय खेल -कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सी. एम. पी डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया. आज के कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सी. एम. पी डिग्री कॉलेज की की सीनियर टीम विजेता और सी. एम. पी की जूनियर टीम उपविजेता रही. वही महिला वर्ग में जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम विजेता और सी. एम. पी डिग्री कॉलेज की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग के विजेता टीम के कप्तान हिमांशु रहें l वही महिला वर्ग के विजेता टीम की कप्तान रीना रही l प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अथिति आदरणीय रत्ना प्रिया, अपर नगर आयुक्त प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मेहा अग्रवाल, सृजन हॉस्पिटल, श्री नागेंद्र सिंह ( अध्यक्ष मातृ स्नेह फाउंडेशन ) उपस्थित रहें l मुख्य अथिति और विशिष्ट अतिथियों को सभी प्रतिभागियों ने परिचय दिया और साथ ही आशिष प्राप्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बृजेश कुमार, प्राचार्य,सी. एम. पी ने किया l डॉ के. पी सिंह, डी. एस. डब्लू और स्पोर्ट्स डायरेक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, रविंद्रे ब्रिडी प्राचार्य, महा प्रभु पब्लिक स्कूल, श्री नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष, मातृ स्नेह फाउंडेशन, डॉ बृजेश कुमार, प्राचार्य, सी. एम. पी डिग्री कॉलेज ने सभी प्रतिभागियों को कप, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनंत सिंह रहे l इस दौरान डॉ भूपेंद्र बजाज, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ एस. पी सिह, डॉ भूपेश त्रिपाठी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी,
डॉ अनुपम आनन्द, डॉ किरण वर्मा, डॉ मनोज, डॉ नीता सिन्हा, डॉ अवधेश, डॉ भानू प्रकाश, डॉ. दीप्ती विष्णु, सपना मौर्या, डॉ अंजनी,डॉ संधया पाण्डेय, डॉ मिनाश्री यादव, डॉ अनुज वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण और पदाधिकारि उपस्थित थे l इस कार्यक्रम का संचालन गौरव ओझा ने और कमेंट्री दीपक मिश्र और पिंटू तिवारी ने किया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें