पुलिस की लापरवाही से चलती है बेढंग गाड़ियां
नैनी, प्रयागराज : बीती रात करीब रात के साढ़े दस बजे खॉन चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने पत्रकार पुत्र रिजवान को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मामला नैनी क्षेत्र के खान चौराहे के पास का है जो कि इंदलपुर निवासी शकील खाँन पत्रकार का लड़का रिजवान रात 10:30 बजे शहर से अपने घर की तरफ लौट रहा था, जैसे ही खान चौराहे पर पहुंचा। सामने से आती एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक के हाथ पैर के अलावा और भी चोटें आई, घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई। आनन-फानन में भागकर आए और घायल युवक को लेकर अस्पताल गए है, बता दें कि इस तरह की घटनाएं उक्त चौराहे पर अक्सर होती रहती है, कारण यह है, कि पुलिस के लापरवाही के चलते घटनाएं होती रहती है। क्योंकि उस चौराहे पर कभी चेकिंग भी नहीं होती और लोग अक्सर शराब पीकर बेढंग तरीके से गाड़ियां चलाते रहते है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती है, जबकि मात्र 50 कदम पर सीओ ऑफिस व एग्रीकल्चर पुलिस चौकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें