सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को निष्ठा ट्रेनिंग की

 प्रयागराज। त्रितीय फेरा का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । यह ट्रेनिंग जिले के सभी शिक्षकों को करनी है। यह ट्रेनिंग  संपूर्ण भारत  के शिक्षकों में संचालित की जा रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य विद्यालय  प्रमुखों एवं अध्यापकों का समग्र विकास करना है ।जिससे वह सरकार की मंशा के अनुरूप निर्धारित सीखने के प्रतिफल को बच्चों को प्राप्त करा सकें ।प्रथम बैच 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 फरवरी तक चला ।एसआरपी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा समस्त कार्यक्रमों का संचालन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह जी ने सभी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों ,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को सम्मिलित रूप से संबोधित किया और कहा कि सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें ।साथ ही एस आर जी के रूप में वंदना श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग के संचालन में अपना सहयोग दिया और सभी को दीक्षा एप से पढ़ाने की बात कही। इस मौके पर ट्रेनिंग में 12 मॉडलों को संचालित करने के लिए केआरपी निर्मल कुमार, संजय सिंह ,खुर्शीद अकरम और कमलेश जी चुने गए हैं ।यह पहली ऐसी ट्रेनिंग है जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दी। इसमें देशभर के 42 लाख शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे।बहादुरपुर ब्लॉक में अब तक 300 शिक्षक प्रशिक्षत किये जा चुके हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...