प्रयागराज। 13 फ़रवरी 2020: पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 17 से 29 फरवरी तक चलेगा सघन टी0बी0 रोग खोजी अभियान चलाया जायेगा |
केंद्र सरकार 2025 तक भारत को टी.बी मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में प्रति तीन माह में सघन टी.बी रोगी खोज आभियान (ए.सी.एफ) चलाया जाता हैं जिसके तहत स्वास्थ्य वभाग की टीम घर घर जाकर संदिग्ध टी.बी रोगियों को खोजती हैं मौके पर ऐसे मरीजों के बलगम की जाँच के नमूने लिए जाते हैं | जाँच में रोग की पुष्टि के बाद इलाज शुरू किया जाता हैं | मरीजो को सम्बंधित सामुदायिक और प्राथमिक केंद्र के माध्यम से घर पर ही टी.बी की दवा उपलब्ध करायी जाती हैं |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए. के तिवारी ने बताया कि 2018-19 में 15890 टी.बी के मरीजो को चिन्हित किया जा चुका हैं । जिसमे से 9268 मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और 6622 ऐसे मरीज हैं जो कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जिनकी जानकारी निश्चय पोर्टल पर भी अपडेट हैं | उन्होंने बताया जिसमे से 6,910 मरीजों को 500 दर से पोषण राशि का भुगतान किया गया हैं ।
डॉ तिवारी ने बताया की कुल आबादी का 10% प्रतिशत यानि 6,64,450 की आबादी को लक्ष्य रखा गया हैं जिसे पूरा करने के लिए कुल 183 टीमों का गठन किया गया जो जिले में कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करेंगी जिसमे समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एम.ओ.आई.सी जोनल सुपरवाइजर होगें जो प्रत्येक दिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड केन्द्रों पर एक.एक टी0बी0 जांच यूनिट हैं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जाँच वहीं पर किया जा सकेगा ।
टीबी रोग क्या है और कैसे फैलता है।
क्षय रोग माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के संक्रमण के कारण होता हैं । यह रोग मुख्यतः फेफड़ों में होता है लेकिन यह रोग शरीर के अन्य अंगों जैसे दिमाग, हड्डियों, ग्रंथियों, आत आदि में भी हो सकता हैं। टीबी के रोगी द्वारा खासने या छींकने पर रोग फैलता हैं रोगी द्वारा इधर-उधर खुली जगह पर बलगम थूकने तथा रोगी के इस्तेमाल की हुई रूमाल आदि के प्रयोग करने से यह रोग फैलता हैं ।
https://asbabehindustan.page/RNI-UPHIN/2009/27384 नमस्कार दोस्तों असबाबे हिन्दुस्तान न्यूज़ veb में आपका स्वागत है । मैं इस चैनल पर कई प्रकार के समाचार लाती रहती हूं जैसे राजनीतिक, क्राइम, इंटरव्यू ,प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि। उपरोक्त समाचार पत्र प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र भी है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है ,और न्यूज़ चैनल भी है। दोस्तों सदैव आपकी सेवा में रहेगा। न्यूज़ चलवाना चाहते हैं, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स पर कमेंट्स कर सकते हैं । न्यूज़ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
17 से 29 फरवरी तक चलेगा टी0बी0 रोग खोजी अभियान
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...

-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज, “ त्रेतायुग का स्वप्न वर्तमान युग में हुआ साकार ” संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ! 5 अगस्त 2020 को लोकप्रिय यशस्वी प...
-
असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा 60...
-
लापता सूचना असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय जयशंकर उपाध्याय पिछले 1 सितंबर से गायब चल रहे हैं लेकर घर वाल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें