रविवार, 12 जनवरी 2020

राजस्थान का नाम दुनिया में रोशन करें :  कलराज 

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों के अनुरूप कार्य कर राजस्थान का नाम दुनिया में रोशन करें। उन्होंने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि वें अनुशासन के साथ सेवा भाव को निरन्तर जारी रखें। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि संविधान के अनुरूप कार्य कर राष्ट्र की सेवा करें।राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को यहां जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड के राज्य पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने उपस्थित लोगों और स्काउट-गाइड को संविधान की प्रस्तावना और संविधान के प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों का वाचन करवाया।
 राज्यपाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को सुसंस्कारित बनाना, इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य है। यह संगठन युवाओं में सेवा का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि कठिन हालातों में भी साहस के साथ काम करें।राज्यपाल मिश्र ने समारोह में नियुक्ति पत्र, धन्यवाद बैज, मैडल ऑफ मेरिट और उत्कृष्ट स्काउट-गाइड को अवाॅर्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को स्काउट गाइड के अध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, चीफ नेशनल कमिश्नर डाॅ. के. के. खण्डेलवाल ने भी संबोधित किया। स्टेट चीफ कमिश्नर जे. सी. महान्ति ने स्वागत उद्बोधन किया और स्काउट-गाइड कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टेट कमिश्नर रेंजर मुग्धा सिन्हा भी मौजूद थी। स्काउट-गाइड ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...