शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसों से हजारों की संख्या में मौत



 



जयपुर । जयपुर-दिल्ली नेशनल हा‌‌इवे पर बीते 5 सालों में हुई 5 हजार से अधिक मौतों का ठीकरा प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फोड़ा है।
यहां स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की 16वीं बैठक के बाद खाचरियावास ने कहा कि जयपुर-दिल्ली नेशनल हाई‌वे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है और इसलिए सिर्फ एनएचएआई ही जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचएआई की वजह से इस हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है और सड़क हादसों में 40 फीसदी तक वृद्धि हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर परिवहन विभाग अलग से एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 908 मौते सिर्फ जयपुर-दिल्ली नेशनल हाई‌वे पर हुई है। उन्होंने कहा कि अगर टोल लिया जाता है, तो राष्ट्रीय राजमार्ग के रख-रखाव के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था करना, निजी अस्पतालों में तत्काल इलाज की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...