सोमवार, 16 दिसंबर 2019

झारखंड-चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान 62.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही 221 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। झारखंड निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 74.50 प्रतिशत मतदान चंदनकियारी विधानसभा सीट पर और सबसे कम 50.64 प्रतिशत मतदान बोकारो सीट पर दर्ज किया गया।
इसके अलावा मधुपुर में 72.90 प्रतिशत, देवघर में 63.40, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09 प्रतिशत, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी में 68.89, सिंदरी में 69.50 प्रतिशत, निरसा में 67.50, धनबाद में 52.67, झरिया में 51.76 प्रतिशत, टुंडी में 67.21 फीसदी तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 61.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
मतदान को लेकर शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा गया। इस चरण के मतदान में अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चरण में 23 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार बोकारो सीट पर हैं, जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार निरसा सीट पर हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...