सोमवार, 16 दिसंबर 2019

CAA को लेकर मऊ में पुलिस-प्रदर्शनकारी आमने-सामने

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर इस समय भारत के अधिकतर लोग उलझन में है। इसे ठीक तरह से नहीं समझ पाने से जनता बहकावे में भी आ रही है। ऐसे में स्वार्थी लोगों के बरगलाने से लोग हिंसा पर भी उतारू हो रहे हैं। जगह-जगह पुलिस और जनता आमने-सामने हो रही है।
विरोध प्रदर्शन की इस आग से उत्तर प्रदेश का मऊ जिला भी अछूता नहीं रहा। यहां सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पर उन्हें खदेडऩे के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हालात पर काबू पा लिया गया। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मऊ में स्थिति नियंत्रण में है।
मऊ में कफ्र्यू जैसी स्थिति नहीं है, सिर्फ डीएम ने धारा 144 लागू की है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने राज्य के सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। निर्देश दिया गया है कि डीएम और एसपी/एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...