मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

बीट डायरी से अपडेट होंगे सिपाही

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का भार कुछ कम करने के लिए बीट रजिस्टर की जगह उन्हें डायरी मिलेगी, जिसमें क्षेत्रवार अपराधियों से लेकर सारे महत्वपूर्ण लोगों की जानकारियां होंगी। इससे वे 24 घंटे अपडेट रहेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस को आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में बीट रजिस्टर की जगह बीट डायरी का इस्तेमाल हो रहा है। पहले सिपाही को अपने इलाके की महत्वपूर्ण सूचना एकत्र कर बड़े रजिस्टर में लिखना पड़ता था। अब उसकी जगह एक पॉकेट डायरी दी गई है, जिसमें क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, अपराधियों, असलहा तस्करों, पुलिस के मददगारों, सांसद, विधायक, सभासद, प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित लोगों, जुए, सट्टे, स्मैक समेत अन्य गलत धंधे चलाने वालों समेत अन्य लोगों की जानकारियां होंगी। इसके अलावा इसका एक एप भी तैयार हो रहा है। हालांकि अभी भी कुछ लोग बीट डायरी की जगह मोबाइल में ही नोट बनाकर लिख रहे हैं। अब वह 24 घंटे इसे अपडेट रखेंगे।"
उन्होंने बताया, "जब वह एक सप्ताह में संबंधित अधिकारियों के आगे पेश होंगे तो वह उनकी डायरी देखकर ही अंदाजा लगा लेंगे कि बीट पर उनकी कितनी पकड़ है।"
अधिकारी ने बताया, "आगे बीट एप बनाने की भी योजना है, जिससे बीट डायरी मोबाइल फोन में ही खुल जाएगी, जिसे डिजिटल डायरी का रूप दिया जाएगा।"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...