गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

अयोध्या रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, याचिकाएं खारिज

नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म व हत्याकांड के आरोपी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। अक्षय ने मंगलवार को यह रिव्यू पीटिशन दाखिल की थी। उसने कई अजीबोगरीब दलीलें दी थीं।
सात साल पहले 16 दिसंबर को चलती बस में निर्भया का वीभत्स तरीके से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में शीर्ष अदालत ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में मौत की सजा के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने मौत की सजा के निचली अदालत के फैसले की पुष्टि कर दी थी। दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर की रात चलती बस में छह व्यक्तियों ने 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे बुरी तरह जख्मी करके बाहर फेंक दिया था। निर्भया का 29 दिसंबर को सिंगापुर में माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में निधन हो गया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...