गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगा झटका, उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास

नयूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पास हो गया है। इससे पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस होने के बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सुसान डेविस ने सदन में बताया कि हम राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लगा रहे हैं, वे खुद ही ऐसा कर रहे हैं, आप राष्ट्रपति हैं और आप न्याय में बाधा डालते हैं, आप एक विदेशी नेता को रिश्वत देने का प्रयास करते हैं। आप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बने हुए हैं। आपका महाभियोग ही आपकी कहानी का अंत होगा।
निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में मुकदमा चलेगा। ट्रंप को अगले महीने सीनेट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यहां उनकी पार्टी को बहुमत है, ऐसे में नहीं लगता है कि उन्हें पद से हटाया जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...