प्रयागराज। आधुनिक युग में तरह़-तरह की बीमारियों में सफल प्रयासरत निरोगधाम अस्पताल आज लगातार तत्पर है और आगे प्रयास करता रहेगा।डा० जी०सी० गुप्ता का कहना है कि समाज की सेवा करना हर मानव का कर्तव्य है परन्तु जरुरी नहीं है कि समाज का हर व्यक्ति इस धर्म को पूर्ण सके, परन्तु आज के आधुनिक समय में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो मानवता का धर्म किसी न किसी रुप में अपने कर्तव्य और निष्ठा से निभा रहें हैं। सू्त्रों द्वारा समाज की सेवा मे लगातार तत्पर कालिन्दीपुरम मे स्थित ट्रस्ट निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल के निदेशक डा० जी०सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत कर रहे है नि:शुल्क फीस पर मरीजो की सेवा करते है। राष्ट्र की सेवा में जो हो सकता वह करते हैं, जैसे जॉच,टीकाकरण, दवाई, का मुफ़त वितरण करते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, साफ सफाई का लोगो को ज्ञान देना इनका इनका धर्म है। खास कर बच्चों को ध्यान में रखते हुए, उनमें भविष्य में किसी तरह की बीमारियॉ जन्म न ले सके इसी करण वे हर प्रकार का नि:शुल्क टीकाकरण अपने हस्पिटल में ही हर रविवार को बिना किसी भेद-भाव कराते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें